Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status
Rinal Patel
દરેક વ્યક્તિ પોતાના જીવનમાં નફા અને નુકસાનની ગણતરી કરે તો એની ગણતરીમાં એ નુકસાન પેહલા ગણે છે.અને નફો તો એ ગણતોજ નથી પણ આપણા નુકસાન કરતા નફાની ચિંતા ઉપરવાળાને વધારે હોય છે.એટલેજતો સબંધોનો નફો,લાગણીઓનો નફો ,પ્રેમનો નફો ને અંતે જીવાદોરી મળવાનો નફો ગણવાનું આપણે ભૂલી જઈએ છે.
અંતરની દ્રષ્ટિએ.
Rinall..
S A Y R I K I N G
जिसको मिली वो मुझे उसकी हथेली देखनी है
कैसे मिली उसे वो मुझे वो लकीरें देखनी है
जो मेरे हाथों में नहीं है
Miss writer
ख्वाब तो बहुत देखे लेकिन सोचा ही नहीं ...
उन ख्वाबों का क्या करोगे ...
जब उन्हें देखने के लिए आँखें ही ना रहें!
चाहत बहुत कुछ पाने की थी..
लेकिन सोचा ही नहीं
जब हम ही ना रहें तो उन चाहतों का क्या होगा?
जब मौत के करीब खुद को पाया,
तब समझ आया कि सब ख्वाब, चाहत, शिद्दत तो सिर्फ एक हवा का झोंका था... एक पल में सब कुछ उड़ा ले गया । बस रह गया तो एक हाड़ मांस का बेजान पुतला ।
pink lotus
प्यासे को अब तलाश नही पानी की...
क्युकी प्यास ने लेली जान उस बेचारे की। 🥀
means:इसका अर्थ है कि एक इंसान किसी चीज़ के लिए इतना तड़पा कि अब तड़पते-तड़पते उसका अंत हो गया है। अब अगर उसे वह चीज़ मिल भी जाए, तो उसका कोई मोल नहीं रहा क्योंकि वह इंसान जो चाह रहा था वोह रहा ही नहीं।
by:pink lotus 🌸❣️
Deepak Bundela Arymoulik
सब लेखक है
यहाँ हर कोई शायर है,
हर कोई कवि, हर कोई लेखक—
हर उँगली में दर्द टंगा है,
हर लफ़्ज़ खुद को सच समझता है।
सबके पास कहानियाँ हैं,
सबके पास ज़ख़्मों का ढेर,
पर सुनने की फुर्सत किसी को नहीं,
क्योंकि हर कोई बोलने में मशगूल है यहाँ।
यहाँ दर्द भी अब प्रतियोगिता है—
किसका ग़म ज़्यादा गहरा,
किसकी पीड़ा ज़्यादा वायरल,
किसकी पंक्तियाँ ज़्यादा बिकाऊ।
काग़ज़ पर नहीं,
अब दर्द स्क्रीन पर बहता है,
चार तालियाँ, दस लाइक,
और आत्मा खुद को महान समझ बैठती है।
हर कोई मंच पर खड़ा है,
पर भीड़ में बैठने को कोई तैयार नहीं,
सब अपनी-अपनी चीख़ें सुना रहे हैं,
पर ख़ामोशी सुनने वाला कोई नहीं।
किताबें छपती हैं,
पर पढ़ी नहीं जातीं—
क्योंकि यहाँ लिखना आसान है,
और पढ़ना सबसे कठिन तपस्या।
यह दौर शब्दों का नहीं,
अहंकारों का है,
यहाँ हर लेखक अमर होना चाहता है,
पर पाठक बनने से सबको डर लगता है।
सच यही है—
इस भीड़ में लेखक बहुत हैं,
कवि अनगिनत हैं,
पर पढ़ने वाला इंसान
सबसे दुर्लभ प्रजाति बन चुका है।
आर्यमौलिक
Wow Mission successful
💔😔 दर्द हो या ज़िंदगी — एक दिन गुज़र ही जाएगी। 😔💔🥀
😢💭💖 आज जो चुभन है, कल याद बन जाएगी। 💖💭😢
ek archana arpan tane
સંબંધો મને મારા બહુ જ મોઘાં પડ્યાં મારાં મારાં કરીને મારી જિંદગી જ છીનવી ગયાં.
- ek archana arpan tane
kattupaya s
Goodnight friends have a nice weekend
Jyoti Gupta
#AnandDham
#AnandDhamVale
#FramingWork
#ConstructionLife
#DesiJugad
#HardWork
#GroundReality
#ViralShorts
#TrendingReels
#IndiaWork
##DailyVlog
#ReelsIndia
#YouTubeShorts
#ViralVideo
S A Y R I K I N G
मसला ये नहीं कि, तुम अब किसी और के हो,
मसला ये है, कि तुमने मेरी ओर गौर नहीं किया....!!
तुमने कभी वक्त निकाल कर मेरी ओर भी गौर किया होता,
तो आज हर मसला हल होता.....!!
S A Y R I K I N G
वो रूकती हुई साँसें वो काँपते हुए हाथ
वो रोती हुई रातें वो हर पल का इन्तज़ार
किसी ने ऐसे मोहब्बत दिखायी
कि मोहब्बत से ही नफरत हो गयी
S A Y R I K I N G
मैंने कहा था..... मेरे यकीन को कभी शर्मिंदा नहीं करना और तुमने वही करके
मुझे खुदसे ही खफा कर दिया
Mamta Trivedi
ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
Falguni Dost
ચા સાથે ચાહની મીઠાશ ભેળવી છે,
સપ્તરંગી સાંજે મનમાં આશ કેળવી છે,
તું અને હું બેઠા હોય એકાંતે
દોસ્ત! સ્વપ્નિલ સાંજ હકીકતમાં મેળવી છે.
- ફાલ્ગુની દોસ્ત
Shefali
#shabdone_sarname__
#શબ્દોને_સરનામે__
#shabdone_sarname_
NetramEyeCentre
✨ Cataract Patient Testimonial | Real Stories. Real Vision. ✨
Our cataract patient shares their journey of regaining clear vision after successful cataract surgery at Netram Eye Foundation.
Under the expert care of Dr. Anchal Gupta, we combine advanced technology with compassionate treatment to ensure safe, comfortable, and life-changing cataract surgeries. Because clear vision means a better, more confident life 🌈✨
📍 Netram Eye Foundation, E-98, Greater Kailash-2, New Delhi-48
📞 Call:- 011-41046655 / WhatsApp: 9319909455
👉 Book your eye check-up today and see the difference!
#CataractPatient #PatientTestimonial #VisionRestored #NetramEyeFoundation #DrAnchalGupta #CataractSurgeryDelhi #BestEyeHospitalDelhi #ClearVision #EyeCareExperts #HealthyEyes #EyeCareWithTrust #HappyPatient #FastestSurgeon #Eyespecialist
Nanda H Solanki
વિશાળ આ નભમાં તને શોધું છું
માં
એક તારલી સમી
માં
તું મને જોતી!!!
- Nanda H Solanki
Parmar Mayur
मैंने दिले -ए -नादान को बहुत समझाया था।
कि मत कर मोहब्बत।
अक्सर नादान दिलो वाले ही धोखा पाते हैं।।
- Parmar Mayur
Imaran
JINDEGI में बार_बार सहारा नहीं मिलता, बार- बार कोई_प्यार से प्यारा नहीं_मिलता, हे जो PASS उसे संभाल के रखना, खो कर वो कभी दुबारा नहीं Milta
🫶imran 🫶
Parmar Mayur
एक पेड़ पर तिनके तिनके इकठ्ठा करके खोसला बनाया था।
एक बुलडोजर चला।
पेड़ उखाड़ा
खोसला तुट कर बिखर गया।
पंछी के सारे अरमान तुट गये
ऐसे ही बगावत जन्म लेती है।
Parmar Mayur
एक पेड़ पर तिनके तिनके इकठ्ठा करके खोसला बनाया था।
एक बुलडोजर चला।
पेड़ उखाड़ा
खोसला तुट कर बिखर गया।
पंछी के सारे अरमान तुट गये
ऐसे ही बगावत जन्म लेती है।
- Parmar Mayur
Vedanta Two Agyat Agyani
जब गुरु से ज्ञान मिला,
जब समझ पैदा हुई,
जब भ्रम टूटा,
जब अंधभक्ति गिरी,
जब विज्ञान मिला
और अंधविश्वास से मुक्ति हुई—
तब गुरु को धन्यवाद देना धर्म है।
क्योंकि
प्रकाश मिला,
मार्ग मिला,
अंधकार हटा।
तब समझ में आता है—
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है, गुरु ही महेश है।
लेकिन यहाँ कोई देव-पूजा नहीं है।
यह बोध की घटना है।
तब स्पष्ट होता है—
कौन ब्रह्मा है,
कौन विष्णु है,
कौन महेश है।
और यह भी दिखता है कि
सृष्टि के तीन आयाम
कैसे
रचना, पालन और परिवर्तन के रूप में
एक ही चेतना का रचनात्मक खेल हैं।
जब यह समझ घटती है—
तो वह समाधि बन जाती है।
और तब भीतर से
कोई सीखी हुई प्रार्थना नहीं,
कोई मांगी हुई याचना नहीं—
बल्कि
धन्यवाद स्वयं उठता है।
तीनों की ओर,
सभी देवों की ओर,
अस्तित्व की ओर।
यही धर्म है—
जो बोध से जन्म लेता है,
अनुभव से पुष्ट होता है,
और भीतर स्वयं प्रकट होता है।
#पाखंडी
लेकिन इसके ठीक उलट
एक नकली गुरु भी होता है—
जो पहले
डर गिनवाता है,
भय बैठाता है,
पाप–पुण्य,
अच्छाई–बुराई का हिसाब सिखाता है।
तब मन कहता है—
“यह तो मुझे पहले से पता है।”
और मन खुश हो जाता है।
क्योंकि
यह गुरु नहीं,
मन का प्रतिबिंब है।
यह गुरु पाखंडी लगता नहीं,
क्योंकि
उसकी और शिष्य की बातें एक जैसी होती हैं।
तब शिष्य कहता है—
“मैं जानता हूँ।
मैं श्रेष्ठ हूँ।”
क्योंकि
गुरु से उसके विचार मिलते हैं।
यही प्रमाण बन जाता है।
जितना गुरु की ओर झुकता है,
उतना ही
दुनिया के सामने
सिर ऊँचा उठाता है।
यहाँ
विनय नहीं है,
यहाँ प्रतिस्पर्धा है।
और यही है
धर्म की असली गणित—
गुरु
अहंकार को सहारा देता है,
और शिष्य
उसे धर्म समझ लेता है।
**“𝙑𝙚𝙙𝙖𝙣𝙩𝙖 2.0 — 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩 𝙗𝙤𝙤𝙠 𝙞𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙒𝙤𝙧𝙡𝙙 𝙩𝙤 𝙏𝙧𝙪𝙡𝙮 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧𝙨𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙩𝙝𝙚 vedanta 𝙋𝙧𝙞𝙣𝙘𝙞𝙥𝙡𝙚.”**
Archana Rahul Mate Patil
लक्षात लक्ष घालून आपल्या लक्षात ठेवा आपल्या आजूबाजूला काय चाललं त्यापेक्षा आपलं काय चाललं हे लक्षात घ्या, हीच गोष्ट लक्षात ठेवण्यासारखी असल्यामुळे संपूर्ण लक्ष घालून लक्षात ठेवा आलं ना लक्षात
- Archana Rahul Mate Patil
Gautam Patel
Gujarati Movie song
Sonu Kumar
मोदी, रागा और अरके अरावली को नष्ट क्यों करना चाहते हैं — भारत में मैन्युफैक्चरिंग की मौत के कारण फॉरेक्स की कमी।
EVM, ज़मीन की ऊँची कीमतें, GST, जज सिस्टम और दुर्लभ चुनावों की वजह से भारत में मैन्युफैक्चरिंग खत्म हो रही है। लेकिन कोई भी पंखा, मोबाइल या AC जैसे सामान के बिना जी नहीं सकता। इसलिए मोदी, रागा और अरके चीनी सामान पर कस्टम ड्यूटी घटाकर आयात को बढ़ावा दे रहे हैं। आयात ज़्यादा, निर्यात कम। यह स्थिति एक साल भी टिकाऊ नहीं है।
इसलिए मोदी, रागा और अरके ने फैसला किया है कि अरावली की खनन करके मार्बल, ग्रेनाइट, कोटा स्टोन आदि चीन, पाकिस्तान, ईरान, सऊदी अरब, बांग्लादेश आदि देशों को निर्यात किया जाए ताकि फॉरेक्स मिल सके।
मैं जो समाधान प्रस्तावित करता हूँ वह है — पर्यावरण मंत्री पर राइट टू रिकॉल।
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, जो एक नकली रिकॉलिस्ट हैं, उन्होंने पर्यावरण मंत्री पर RTR का विरोध किया है। और सभी सेलेब्रिटीज़ ने भी पर्यावरण मंत्री पर RTR का विरोध किया है।
Raa
💫 _*समस्याओं पर ध्यान* लगाओगे, तो *लक्ष्य दिखने बंद* हो जाएंगे और अगर *लक्ष्य पर ध्यान लगाओगे* तो, *समस्या दिखना बंद* हो जाएगी.....!!!!_
_*
_*जय माताजी....*_
⛳⛳🙏🏻🙏🏻
Nensi Vithalani
अपना अनमोल दिल
जब हमारे पास कुछ अनमोल होता है,
तो हम उसे हथेलियों में छुपा कर रखते हैं,
हवा से भी बचाते हैं,
कि कहीं ज़रा-सी ठोकर में टूट न जाए।
पर ये दिल भी तो अनमोल है,
जिसमें खुद रब ने अपना घर बनाया है,
फिर भी इसे हम सबसे ज़्यादा
लापरवाही से दूसरों के हाथों में दे देते हैं।
कभी शब्दों से,
कभी उम्मीदों से,
कभी बेपरवाह रिश्तों से
इसे रोज़ थोड़ा-थोड़ा तोड़ते रहते हैं।
अपना अनमोल दिल संभाल कर रखना,
क्योंकि ये काँच से भी नाज़ुक होता है,
एक बार चटक गया ना…
तो आवाज़ नहीं करता,
पर इंसान को अंदर से बिखेर देता है।
और याद रखना,
जब दिल पूरी तरह टूट जाता है,
तो मुस्कुराता हुआ चेहरा भी
कहीं न कहीं खो जाता है…
Aachaarya Deepak Sikka
*ॐ नमः शिवाय।*
प्रश्न कुंडली में देखा जाए तो सभी ग्रह और भाव महत्वपूर्ण हैं परंतु चंद्रमा की स्थिति और चंद्रमा किस भाव में है ये विशेष महत्व रखता है।
अतः प्रश्न कुंडली में चंद्रमा पर सभी रिजल्ट्स अत्यंत निर्भर करते हैं।
चंद्रमा मन का कारक है और याद रखें प्रश्न सदैव मन से ही उत्पन्न होता है।
दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु बुद्ध ग्रह है जो कि वाणी का कारक है।
मन द्वारा उत्पन्न प्रश्न को आप वाणी के द्वारा कितना स्पष्ट कर पाएंगे ये बुद्ध की स्थिति पर निर्भर है।
तीसरा महत्वपूर्ण बिंदु गुरु है क्योंकि गुरु आकाश तत्व है और आकाश तत्व के द्वारा ही हम श्रवण करते हैं।
आपके द्वारा व्यक्त प्रश्न को सामने वाला कितनी स्पष्टता से सुन पाएगा या ग्रहण कर पाएगा ये गुरु की स्थिति पर निर्भर है।
*आचार्य दीपक सिक्का*
*संस्थापक ग्रह चाल कंसल्टेंसी*
Nensi Vithalani
📢 GUYS! IT’S HERE! 📢
✨ Chapter 23 of Niyati: The Girl Who Waited by Nensi Vithalani is OUT NOW! 🎉💖
📖 The story just keeps getting better!
Only a few chapters left, so dive in and catch up! 🔥
👉 Read now:
https://www.matrubharti.com/book/19985815/niyati-the-girl-who-waited-23-by-nensi-vithalani
💬 Drop a comment once you finish!
#Niyati23 #NewChapter #NensiVithalani #Matrubharti #StoryTime
jighnasa solanki
🙏મા ખોડલ સદા સહાયતે 🙏
માનવી પાસે સધળુ છે છતા એને સંતોષ નથી.
ઉચાટ જ ઉચાટ છે જીવનમા, ક્યાય શાંતિ નથી.
શાંતિની શોધમા માનવી મંદિર આવે છે.
પણ ઈચ્છાપૂર્તિની માંગણી કરી,
ફરી અશાંતિ જ પામે છે માનવી.
ઇચ્છા પરનુ નિયંત્રણ જ સાચો સંતોષ આપે છે,
એ વાત સમજતો જ નથી આજનો માનવી.
Darshana Kakadiya
today thought ❤️
Soni shakya
"मोहब्बत की तलब बनी रहे बस यूं ही
कोई चाहत ना बचे एक तेरी चाहत के शिवा "
- Soni shakya
Soni shakya
लाज़मी है मेरा बेसबब होकर युं तुझमें खो जाना..
तेरा ना होते हुए भी तेरा हो जाना..!!
💖💖
- Soni shakya
Soni shakya
तेरा ख्याल हमेशा ही जहन में रहता है,
इसलिए तो मेरा दिन महका महका रहता है..
हकीकत ये है कि शहर में एक शख्स नहीं,
एक शख्स में पूरा शहर रहता है..
💞💞
- Soni shakya
zaara
நீ பேசாத நொடிகளில் கூட
என் மனசு உன் பெயரை உச்சரிக்குது…
நீ தொலைந்த பாதைகளில் தான்
என் காதல் தன்னை கண்டுகொள்கிறது…
உன் கண்களில் மறைந்த பயத்தை
என் கைகளால் மறைக்க ஆசை…
நீ என் உயிர்னு சொல்வதற்கு முன்பே
நீ இல்லாம வாழ தெரியாதவனாகிட்டேன் நான்…
காதல் கேள்வி இல்ல…
உன் பேரே பதில்.
Jyoti Gupta
#AnandDham
#AnandDhamVale
#DesiAdventure
#BraveJump
#Fearless
#AdventureLife
#StrongMind#MountainJump
#HillJump
#ExtremeAdventure
#NatureLovers
#TravelShorts
#AdventureVideo#ViralShorts
#YouTubeShorts
#TrendingShorts
#ReelsVideo
#InstaReels
#ViralVideo
#TrendingNow
Manish Patel
જે માણસ જેવો છે એની સાથે એવો જ વ્યવહાર કરાય.ખીચડીને લાયક હોય તેવા લોકોને ખીર ના પીરસાય.good morning radhe radhe 🙏
- Manish Patel
Shraddha Panchal
वो वैभव नहीं वैराग्य जीता है ,,,
मैं उसे क्या अर्पण करूँ ????
“जो अमृत को छोड़ कर
“विष”
पीता है”🔱🙏❤️
Hetu P
❛❛શોધી શકાય તો શોધવી છે મારા શમણાંની એ કબર,
દફનાવી દેવાં છે એ શબ્દો જે નથી કરતાં તારા હદયને અસર.❜❜
Megha
જિંદગીનું સૌથી
લાંબુ અંતર
એક મન થી
બીજાના મન સુધી
પહોંચવાનું છે.
- Megha
Megha
સચવાઈ રહે,તેને સંબંધ કહેવાય,
સાચવવા પડે,તેને વ્યવહાર કહેવાય.!!
- Megha
Megha
દુનિયા પણ અજીબ છે મીઠાં થાવ તો ગળી જાય, કડવા થાવ તો થૂંકી નાંખે, ખોવાઇ જાવ તો ગોતવા નીકળે, સામા મળૉ તો મોઢા ફેરવે..
- Megha
Megha
સંસાર નું સૌથી મોટું ન્યાયાલય આપણું પોતાનું મન છે કારણ કે
મનને બધી જ ખબર છે કે શું સાચું અને શું ખોટું છે.
- Megha
Megha
સંબંધો ક્યારેય કુદરતી રીતે તૂટી શકતા નથી, તેઓ હંમેશા વ્યક્તિના અહંકાર, વર્તન અને ઉપેક્ષા દ્વારા નાશ પામે છે.
- Megha
Megha
કોઇપણ સમસ્યાનું સમાધાન એ વાત પર નિર્ભર છે કે સલાહકાર કોણ છે,
કારણ કે
દુર્યાધન નો સલાહકાર શકુની મામા હતો અને અર્જુન ના શ્રીકૃષ્ણ હતા.
- Megha
Megha
જવાબદારી ઘરમાં રાખેલ કુંડા ના છોડ સમાન છે, છોડને મોટા થવાનો અધિકાર નથી તો પણ કાયમ લિલાછમ રહેવું પડે છે..
- Megha
Megha
કડવા અનુભવોથી જે શીખવા મળેને એ કોઈ પુસ્તક ન શીખવી શકે કે ન કોઈ વ્યક્તિ સમજાવી શકે, જીવનમાં સૌથી મોટો ગુરૂ પરિસ્થિતી જ હોય છે...!!!
- Megha
Manish Patel
*એવું નથી કે સંબંધને*
*સાચવવા બુદ્ધિ જોઈએ*
*એના માટે તો ફક્ત આપણા*
*હૃદય ની શુદ્ધિ જોઈએ..!!*good morning radhe radhe 🙏
- Manish Patel
Misha Nayra
“Some feelings are too deep to be spoken,<br />
so the heart writes them in silence.”<br />
<br />
“You left, but your memories stayed—<br />
like stars that refuse to fade.”<br />
<br />
“I never asked for forever,<br />
just a moment that felt like home.”<br />
<br />
“My heart learned poetry the day it learned your pain.”<br />
<br />
“Even in chaos, my heart searches only for you.”<br />
<br />
“We were a story written in feelings,<br />
not meant to be finished.”
Shailesh Joshi
ગમતું બધું જ મળે, એના કરતાં,
અડધું મળે, અને બાકીનું અડધું મળી રહે
એના માટે, આપણે પ્રયત્નો કરવા પડે,
અને પછી જો આપણે આપણા એ પ્રયત્નોમાં સફળ રહીએ,
એના જેવું જીવન બીજું એકે નહીં.
- Shailesh Joshi
Rajeev Namdeo Rana lidhori
#आभार #थैक्स
मित्रों आज दिनांक -18-12-2025 को मेरे #ब्लॉग में दो नये देश #बेलारूस एवं #कज़ाकस्तान के दो-दो नये पाठक जुड़े हैं। आपका हार्दिक स्वागत है अभिनंदन है।
इस प्रकार में ब्लॉग पाठकों में बेलारूस 96वां देश एवं कज़ाकस्तान 97वां देश है। पूरे 97देशों एवं वहां के पाठकों की संख्या (दो लाख इकतीस हज़ार पांच सौ सत्ताइस हो गयी है पूरी सूची नीचे संलग्न है।
बस इंतज़ार है 100 देश पूरे होने का अभी 3 देश के पाठक कम है देखते हैं अब तक पूरे होते हैं
आप सभी की दुआएं एवं आशीर्वाद व शुभकामनाएं चाहिए।
आप भी पाठकों का हृदय तल से #आभार, #थैंक्स
#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
#rajeev_namdeo #rana_lidhori
Nilesh Rajput
बड़ी देर लगी आने में, महोतर्मा,
यूँ नज़रें चुरा कर भीगी जुल्फ़ें सँवार रही हो।
छू कर देखा तो थरथर काँप रही थी तुम,
लगता है किसी ग़ैरों से नज़रें मिलाकर आ रही हो।
हाथ थाम कर हमारा कुछ कहने लगी हो तुम,
बिन पूछे ही अपना हाल-ए-बयाँ सुनाए जा रही हो।
आग लगी भी नहीं थी दिल में मेरे!
और तुम यूँ ही, उसे बुझाए जा रही हो।
pink lotus
read this may be ye pasand aayegi aap sb ko👍
Ghanshyam Patel
जिन्हें मेरा हाल पूछने का वक्त नहीं है ,
फिर कैसे कह दूं कि ,
वो सब मेरे अपने है ?
રોનક જોષી. રાહગીર
https://www.facebook.com/share/p/1FbCN7hsY4/
Nabiya Khan
---
🌙 एक ख़ूबसूरत शाम का एहसास 🌙
शाम…
दिन की थकान को अपनी नर्म आग़ोश में समेट लेने वाला वक़्त।
जब सूरज ढलते-ढलते आसमान को सुनहरी और गुलाबी चादर ओढ़ा देता है,
तब दिल भी जाने क्यों सुकून से भर जाता है।
हवा में ठहराव होता है,
पर उस ठहराव में भी एक मीठी सी सरगोशी होती है।
परिंदे अपने घरों की जानिब लौटते हैं
और इंसान अपने दिल के क़रीब।
इस वक़्त चाय की एक प्याली,
बालकनी में बैठा सुकून,
और यादों की धीमी दस्तक —
शाम को और भी ख़ूबसूरत बना देती है।
शाम हमें सिखाती है
कि हर ढलता सूरज अंधेरा नहीं लाता,
बल्कि अगले सवेरे की उम्मीद छोड़ जाता है।
इसीलिए शायद शामें उदास नहीं,
बल्कि सब्र और इत्मीनान से भरी होती हैं।
आज की शाम भी कुछ ऐसी ही है —
न ज़्यादा कहने की चाह,
न कुछ छुपाने की मजबूरी।
बस ख़ुद से मिलने का एक ख़ामोश सा बहाना।
---
Nabiya Khan
---
🌙 एक ख़ूबसूरत शाम का एहसास 🌙
शाम…
दिन की थकान को अपनी नर्म आग़ोश में समेट लेने वाला वक़्त।
जब सूरज ढलते-ढलते आसमान को सुनहरी और गुलाबी चादर ओढ़ा देता है,
तब दिल भी जाने क्यों सुकून से भर जाता है।
हवा में ठहराव होता है,
पर उस ठहराव में भी एक मीठी सी सरगोशी होती है।
परिंदे अपने घरों की जानिब लौटते हैं
और इंसान अपने दिल के क़रीब।
इस वक़्त चाय की एक प्याली,
बालकनी में बैठा सुकून,
और यादों की धीमी दस्तक —
शाम को और भी ख़ूबसूरत बना देती है।
शाम हमें सिखाती है
कि हर ढलता सूरज अंधेरा नहीं लाता,
बल्कि अगले सवेरे की उम्मीद छोड़ जाता है।
इसीलिए शायद शामें उदास नहीं,
बल्कि सब्र और इत्मीनान से भरी होती हैं।
आज की शाम भी कुछ ऐसी ही है —
न ज़्यादा कहने की चाह,
न कुछ छुपाने की मजबूरी।
बस ख़ुद से मिलने का एक ख़ामोश सा बहाना।
---
hsc
पता नहीं लड़कियां और लड़के India के बाहर वालों से शादी कर भी रहे हैं और उनकी जम भी बहुत अच्छी रही है …!
और एक हम हैं जो India में और अपने religion में शादी करने के बावजूद हर दूसरे तीसरे दिन महाभारत होता रहता है…… 😒😒
Raa
betar sutting. thanks
Kaushik Dave
ક્ષણમાં દરવાજો ખોલ્યો ને ક્ષણમાં કર્યો બંધ
લાગણીભર્યા સંબંધને કરીએ છીએ શું આપણે?
અહમની દિવાલ ચણી બેઠા છીએ આપણે
વિશ્વાસ તૂટ્યો છે સંબંધ રાખવા કર્યું શું આપણે?
@કૌશિક દવે
મન થયું છે સાંકડું, વારંવાર રિસાઈ ગયા આપણે
વ્હાલના વાવેતર પલમાં કરમાઈ ગયા આપણે
ખુદના સ્વાર્થમાં ખોવાયેલા રહ્યા છીએ આપણે
પછી ગુમાવી દેશું' પોતાના ' કહેવાનો હક્ક આપણે
આમ જ ચાલશે જિંદગી? પોતાના કોને કહેશું આપણે?
સાથ વિનાનો શૂન્યાવકાશ ને કહીશું આવા છીએ જિંદગીમાં આપણે?
પલમાં રિસાઈ જવાનું ને પલમાં તો મનાવવાનું
ખુલ્લા રાખવા દરવાજા ને સંબંધ જાળવી લેશું આપણે?
લાગતું નથી છતાં કરવો જોઈએ પ્રયાસ આપણે
શાયદ સમાધાન કરી લેવાના છીએ આપણે
- કૌશિક દવે
- Kaushik Dave
Thakor Pushpaben Sorabji
જો હશે તારો સંગાથ તો
પાર કરીશું હસતાં હસતાં
જીવન નૈયા જો હશે....
ભલેને પછી સંકટ આવે અપાર
લાગે ભલે કઠીન પણ
પાર કરીશું હસતાં હસતાં
જીવન નૈયા જો હશે....
જય શ્રી કૃષ્ણ:પુષ્પા.એસ.ઠાકોર
- Thakor Pushpaben Sorabji
Dr Darshita Babubhai Shah
मैं और मेरे अह्सास
अगन
दिल से हौसलों की अगन को बुझने ना दिया l
मुश्किलों में भी जिंन्दगी को रुकने ना दिया ll
बड़ी तैयारी कर के आये थे बैचेनी बढ़ाने को l
दुश्मनों को चैन औ सुकून को लुटने ना दिया ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह
GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)
करे वैर जो बली से, छिनता उसका चैन। भय से वह पीड़ित रहे, जागे सारी रैन।।
(नैश के दोहे से उद्धृत)
----गणेश तिवारी 'नैश'
Imaran
घायल करने को वो ले के शमशीर बैठे है
दिल जलाने वाली तकदीर लिए बैठे है
बात निकलेगी तो बहुत दूर तलक जाएगी
महफ़िल में बेवफ़ा यार की तस्वीर लिए जो बैठे है
💔imran 💔
kattupaya s
Internet is breakdown @my place. unable to reply ur messages immediately. good morning friends have a great day.
Aruna N Oza
Shiv Shakti 🔱👈🩷🩷🙏💯🩷🙏
Paagla
सबको यही लगता है कि सुकून ही नहीं है,
बाकी सब कुछ सही है।
Paagla
Soni shakya
🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹
Dinesh
*🙏જય બાબા સ્વામી*🙏
*આજનો સુવિચાર*
કડવું છે, પણ સત્ય છે - સાચાં વખાણ દિવસ સુધારે અને સાચો ઠપકો જીવન સુધારે.
*શુભ સવાર*
Narendra Parmar
पत्नी अपने पति से
स्वामी जी
आप दिया लेकर ढूंढते तो भी आपको मेरे जैसे बीवी नहीं
मिलती 🤣🤣🤣😂
पति
आपकी बात सही है ✔️
इसीलिए तो में अपने घर से टोर्च लेकर आया था तुम्हें देखने
के लिए,फिर भी क्या फ़ायदा हुआ है मुझे ???
😩😩😩🤣🤣🤣😀😀
आखिर में मेरे तक़दीर में तुम ही लिखी थी 😂😂😩
पत्नी
🤫😡😡😡😡😡😏
नरेन्द्र परमार ✍️
Aachaarya Deepak Sikka
*ॐ नमः शिवाय*
*कर्मों का पीछा*
एक छोटे से गाँव में एक व्यक्ति रहता था — नाम था शंभू। वह दिखने में तो बहुत साधारण था, पर उसका अभिमान आसमान छूता था। गाँव में अगर कोई भूखा होता, तो वह कहता – “मुझे क्या लेना? हर कोई अपने कर्मों का फल भोगे।”
वह अपने कर्मों को भी हल्के में लेता — झूठ बोलना, दूसरों का हक मारना, और जरूरतमंद की मदद न करना उसकी आदत बन चुकी थी।
एक दिन गाँव में एक वृद्ध साधु आया। उसने सबको कर्म का महत्व समझाया और कहा —
“कर्म बूमरैंग की तरह हैं बेटा, जो जैसा करेगा, वैसा पाएगा। चाहे आज नहीं, कल सही।”
शंभू ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा —
“महाराज, अगर सच में कर्म लौटते हैं तो मुझे अभी क्यों नहीं सज़ा मिली?”
साधु मुस्कुराया, “बीज बोया है, फल आने दो।”
साल बीतते गए। शंभू का व्यवसाय बढ़ा, धन-वैभव खूब मिला, पर उसका मन और निर्दयी होता गया।
वह गरीबों का मज़ाक उड़ाता, अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज देता और मंदिर जाते हुए भी सिर्फ नाम का माथा टेकता।
एक दिन अचानक उसे अजीब बीमारी हो गई। डॉक्टरों ने कहा — “इसका इलाज नहीं।”
दिन-रात वह बिस्तर पर तड़पता, पर कोई उसके पास न आता। जिन लोगों की मदद न की थी, वे अब उससे नज़रें चुरा लेते।
एक दिन वही साधु फिर आया। उसने कहा —
“याद है शंभू, तुमने कहा था — कर्म मुझे क्यों नहीं पकड़ते? अब पकड़ चुके हैं। जिस दर्द की अनदेखी तुमने दूसरों की की थी, वही दर्द अब तुम्हारे जीवन में उतर आया है।”
शंभू रो पड़ा। बोला, “अब क्या करूँ महाराज?”
साधु ने कहा, “अभी भी देर नहीं हुई। भगवान से क्षमा मांगो, सेवा करो, पश्चाताप ही मुक्ति का मार्ग है।”
शंभू ने शेष जीवन गरीबों की सेवा में लगा दिया। उसके कर्मों ने धीरे-धीरे उसे शांति दी।
मृत्यु के समय वह मुस्कुराया —
“सच कहा था महाराज… कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ते, पर सच्चे कर्म उन्हें भी माफ कर सकते हैं।”
*शिक्षा:*
मनुष्य योनि में किया गया हर कर्म, चाहे छोटा या बड़ा, लौटकर अवश्य आता है।
इसलिए कहा गया है —
“सोच समझकर कर्म कीजिए,
क्योंकि कर्म ही भाग्य का लेख है।”
आचार्य दीपक सिक्का
संस्थापक ग्रह चाल कंसल्टेंसी
GIRLy Quotes
https://www.instagram.com/reel/DR4rOMkjB9U/?igsh=MXBidnJqbXJzZTNl
Hemant Bhangawa
केवल पुस्तक ही नहीं, मैं व्यक्ति का 'व्यक्तित्व' भी पढ़ता हूँ.. प्रिये -
मुझसे छल करना असंभव है.. परंतु, तुम मेरे अपने हो, तुम्हें इसकी 'स्वीकृति' देता हूँ...
- Hemant Bhangawa
ArUu
अरावली—
भारत की प्राचीन प्रहरी,
दो अरब वर्ष पुरानी
धरा की अटल रीढ़।
वो केवल पहाड़ नहीं,
थार का तटबंध है,
इस मिट्टी की संरक्षक,
राजस्थान की साँस है।
आदिवासियों की जन्मभूमि,
आमजन की पहचान,
लूणी, साबरमती, बनास की जननी।
पर अब खनन की चोटों ने
कर दी इन पहाड़ियों की छाती छलनी ।
ये कभी राजस्थान की ढाल थी,
रेगिस्तान से लड़ने की दीवार थी।
किसी ने इसे वीरों की भूमि कहा,
पर अब इस पर अरावली की छाँव कहाँ?
अगर यह कटेगी—
तो होगा धूल का साम्राज्य,
नंगे घाव, प्यास ,भूख
और सन्नाटे का विस्तार।
फिर आरम्भ होगा प्रकृति का प्रतिशोध,
विप्लव, विनाश और विध्वंस के साथ।
और याद रखना—
अरावली बचेगी, तो थार रुकेगा;
अरावली गिरेगी,
तो रेत —
हमारे भविष्य पर राज करेगी।
ArUu ✍️
ArUu
अरावली—
भारत की प्राचीन प्रहरी,
दो अरब वर्ष पुरानी
धरा की अटल रीढ़।
वो केवल पहाड़ नहीं,
थार का तटबंध है,
इस मिट्टी की संरक्षक,
राजस्थान की साँस है।
आदिवासियों की जन्मभूमि
आमजन की पहचान,
लूणी, साबरमती, बनास की जननी
पर अब खनन की चोटों ने
कर दी इन पहाड़ियों की छाती छलनी।
ये कभी राजस्थान की ढाल थी।
इस रेगिस्तान से लड़ने की दीवार थी।
किसी ने इसे वीरों की भूमि कहा,
पर अब इसपर अरावली की छांव कहाँ ?
अगर यह कटेगी—
तो होगा धूल का साम्राज्य
नंगे घाव,प्यास और सन्नाटा
बचानी है अरावली—
क्योंकि जब रीढ़ टूटती है,
तो सभ्यताएँ खड़ी नहीं रहतीं।
ArUu ✍️
S A Y R I K I N G
मैं तेरे बिना भी जी लूँगा - ये सच है पर तेरे साथ जीता तो शायद ज़िंदा कहलाता !
pink lotus
हर मुलाकात खास नही होती
हर नज़रों का मिलना इश्क की शुरुआत नही होती
ये वोह ज़माना है जाहा लोग नज़रे मिलकर इश्क की
फिरा लेते है खेल कर।
just shayeri👍
by:pinklotus❣️ 🌸
S A Y R I K I N G
आज मम्मी मुझे दो नोट 50 के दिए
एक आलू के लिए एक टमाटर के लिए
अब समझ नहीं आ रहा
आलू का कौनसा है और टमाटर का कौनसा है
🤔😂😂😂😂😂
S A Y R I K I N G
आज भी जब मैं उसे पलट के देखता हूं वो मुझे देवता समझ कर जूती उतार देती ह
Soni shakya
"धुंध में भी साफ दिखता है तेरा चेहरा,
सर्दी में भी सबसे गर्म एहसास है तू"
- Soni shakya
વૈભવકુમાર ઉમેશચંદ્ર ઓઝા
अजी आप हंसिए मत,
हम होश खो बैठते है,
और जब होश में आते है,
तो आप फिरसे मुस्कुरा देते हो।
- स्पंदन
kattupaya s
Goodnight friends.. yadhumatra peruveli part12 will be published on 19/12/25@1pm.
Parmar Mayur
हर एक शख्स कह रहा है कि ख्वाबों को सच करने के लिए जागना पड़ता है।
हम तो कहते हैं कि ख्वाबों को देखने के लिए पहले शांति से सोना पड़ता है।
- Parmar Mayur
S A Y R I K I N G
अब ये दिल लेकर कहां जाऊं, जिसमें सिर्फ तुम हो, पहले से बिकी हुई चीजों के भाव, अक्सर गिर जाया करते हैं।।
S A Y R I K I N G
पत्थर पूजन से कुछ ना मिले पुस्तक पढ़ने से मिले ज्ञान मंदिर जाने से अगर भगवान मिले तो पुजारी आपसे क्यों मांगे दान...
S A Y R I K I N G
मेरी मोहब्बत का इख्तियांम अब कुछ यूं है, कि मैंने मेरे यार के यार को भी अपनी कहानी का हिस्सा बना लिया....!!
S A Y R I K I N G
रिटर्न टिकट.... कन्फर्म है हम सबका, कैंसिल कोई नहीं करवा सकता इसीलिए यात्रा का पूरा आनंद लें..!!
ज़ख्मी__दिल…सुलगते अल्फ़ाज़
🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 न┤_★__
शिकायतें सब भुला चुके हैं, अब
कोई गिला नहीं,
मंज़िलें जब जुदा थीं हमारी, तो
रास्ता मिला नहीं,
मैं खुद को मना लूँगा हाँ मैं खुद
को मना लूँगा,
तुम अपनी मुस्कान संजोए
रखना,
दबाए बैठे हैं दर्द दिल में, हँसी
लबों पर सजाए रखना,
तड़प रही है जो याद बन- कर
वो शम्मा घर में जलाए रखना,
हमें सिखाया था तुमने जीना
अब भूलना भी सिखा दो तुम,
जो बुझ गई है लौ वफ़ा की उसे
दोबारा जगा दो तुम,
यूँ खामोशी से ना जाओ कुछ
बोलकर तो देखो तुम,
उजड़ गई जो बस्ती दिल की
उसे फिर से बसा दो तुम,
मेरे सफ़र में…बस थोड़ी सी
अपनी दुआ रखना,
ख़ुशी मिली जो तुम्हें किसी से
तो हम भी खुद को मना लेंगे,
ज़माना पूछेगा हाल मेरा ज़ब
तो झूठा किस्सा सुना देंगे,
मिले जो खुशियाँ तुम्हें जहाँ की
यही मेरी फ़रियाद है,
बचेगा क्या इस वजूद में अब कि
रूह तक तो बर्बाद है,
जब तक ये सांसें चलेंगी बस तेरा
ही इंतज़ार है,
अब बस इतना ही कहना, मुकद्दर
का लिखा ये फ़ासला, शायद साथ
हमारा यहीं तक था…🥀😔
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh☜
╨──────────━❥
Anuradha Singh
मै अपने भूलने की इंतिहा क्या बताऊ,
मैं अक्सर अपना नाम भूल जाती हूँ।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
Shailesh Joshi
"વિચારો" એ એક એવી બાબત છે કે જે,
ક્યારેક આપણને બિચારો પણ બનાવી શકે છે,
એટલે હંમેશ માટે આપણે એટલું યાદ રાખીએ કે,
"હમણાં જેટલું જરૂરી છે
એટલું જ વિચારીએ"
Shailesh Joshi
Jyoti Gupta
#AnandDham
#AnandDhamVale
#DesiBoxing
#BoxingVideo
#BoxingFun
#PowerPunch
#FightModeOn
#DesiSwag#BoxingTraining
#HardWork
#NeverGiveUp
#FitnessMotivation
#StrongMind
#DailyPractice#ViralShorts
#YouTubeShorts
#TrendingShorts
#ReelsVideo
#InstaReels
#ViralVideo
#TrendingNow
InkImagination
Good night friends 🌌🌌
khwahishh
टूट कर बेजार हुए पैमाने मे,
कौन सा जाम टिकता है।
कोई मुझे बताये की टुटा हुआ शीशा,
किस बाजार मे बिकता है।
और कोई तो दे पता मुझे उस हकीम का,
जो टूटे हुए दिल को, सुई से सिलता है।
- khwahishh
khwahishh
आफत - ऐ - मुहाल जिंदगी का जाने अंजाम क्या लिखा है। उस खुदा ने लकीर - ऐ - किस्मत मे जाने किसका नाम लिखा है।
- khwahishh
khwahishh
मैं चंद लम्हे चुराके बक्त से तेरे नाम करना चाहता हूं।
आसमान से लेकर थोड़े से सितारे तेरे आंचल मे भरना चाहता हूं।
तूने जितनी ख्वाहिशे छोडी है मेरे लिए सब पूरी करना चाहता हूं।
मुझे अपनी दुनिया बनाया है तुमने तुम्हे दुनिया अपनी बनाना चाहता हूं।
तू ही कहती है मुझे हक है आसमानो को छूने का,
मे तुझे अपनी उड़ान मे शामिल करना चाहता हूं।
ने चंद लम्हे चुरा के बक्त से तेरे नाम करना चाहता हूं।
Shraddha Panchal
जन्मता मनुष्य है ,
मरता भी मनुष्य है,
पर…………
जीवन जीता
सिर्फ़ और सिर्फ़
“समाज” है 🙏
Aasha Karan Keshvala
એકાંત એ મારું અંગત અધિકાર ક્ષેત્ર છે ત્યાં તો હું તને પ્રવેશવા સુદ્ધાંની પરવાનગી નહીં આપું...!
Soni shakya
एक सुकून सा है तेरी बातों में ..
जब भी बात होती है दिल खुश हो जाता है..
💖💖
- Soni shakya
Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status