Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status
Jatin Tyagi
दैनिक शाखा जाने से क्या होगा, यह प्रश्न मन में आता है,
उत्तर हर कदम पर मिलता है, जब स्वयं से सामना होता है।
अमर बनेगा जीवन अपना, चरित्र जब गढ़ जाता है,
राष्ट्र प्रथम की भावना से, हर स्वार्थ बिखर जाता है।।
गौरवशाली देश बनेगा, जब नागरिक सजग होंगे,
श्रम, अनुशासन, सेवा में, हर दिन हम तत्पर होंगे।
शाखाओं का तंत्र बढ़ेगा, विचारों का विस्तार होगा,
व्यक्ति से समाज बनेगा, यही सच्चा संस्कार होगा।।
त्यागमय परिवेश बनेगा, जब अहं को त्यागेंगे,
अपना समय, अपना सुख, राष्ट्रहित में बाँटेंगे।
मैं नहीं, हम की भावना, मन-मस्तिष्क में छाएगी,
तभी सशक्त भारत की नींव, सच में रखी जाएगी।।
जन-जन तक हम पहुँचेंगे, यह केवल नारा नहीं,
आचरण से, व्यवहार से, बनना है हमें सही।
सुंदर सा संदेश बनेगा, कर्मों की भाषा बोले,
जहाँ शब्द कम पड़ जाएँ, वहाँ जीवन स्वयं डोले।।
इसी तथ्य को विश्व पटल पर, पहुँचाने का सरल ढंग,
न दिखावा, न आडंबर, बस जीवन में राष्ट्र-रंग।
सेवा, समर्पण, संस्कार, जब हर घर में आएँगे,
भारत के विचार स्वयं ही, विश्व को राह दिखाएँगे।।
यही संघ, यही संघ है, हम सब इसका मान हैं,
पीढ़ी-पीढ़ी जो जले, वही विचारों की शान हैं।
हम सब इसके अमर अंग हैं, यह गर्व नहीं वरदान,
कर्तव्य का बोध यही है, यही हमारा अभियान।।
मैंने देखा, मैंने जाना, शाखा केवल स्थल नहीं,
यह जीवन गढ़ने की पाठशाला, इससे बढ़कर कुछ पल नहीं।
जो इसे जी लेता है, वह इतिहास रच जाता है,
साधारण सा व्यक्ति भी, मुझ जैसा, राष्ट्रदीप बन जाता है।।
— ©️ जतिन त्यागी (राष्ट्रदीप)
Deepak Bundela Arymoulik
ख़ामोशी
https://arymoulikdb1976.blogspot.com/2025/12/blog-post_517.html
ArUu
कुछ अर्ज़ है किताबी,
कुछ फ़र्ज़ है ज़िंदगी।
चेहरा बदलती रहती है ये,
पर मर्ज़ है ज़िंदगी।
बड़ी बेनकाब, बेशर्म,
निठल्ला-सा किरदार है ये ज़िंदगी।
Shraddha Panchal
आज उसको “अलविदा” कहने के लिए
लिखा
“अ”
हाथ काँपने लगे
“अ” के अकेलेपन को हर बार बदलकर
“आ”
किया
और वाक्य को पूरा किया
“आजाओ”
पर तुम कभी नहीं आओगे पता है ,
और
मैंने भी कभी नहीं लिखा “अलविदा”❤️
ArUu
तुम कृष्ण के लिए बस दो व्यक्तित्व बन सकते हो—
राधा या अर्जुन।
राधा बनोगे तो भक्ति समझ आएगी,
अर्जुन बनोगे तो शक्ति।
ArUu
Bahut मुश्किल होता है उस शख्स को जाने देना
जिसे हम उम्र भर थामे रखना चाहते थे
ArUu ✍️
ArUu
एक जीवन में सबसे कीमती है
जीवन
ArUu ✍️
ArUu
मेरे दूर की नज़र इतनी कमजोर हो गई है कि
मुझे अपना अच्छा-बुरा सही-गलत और
अब तो अपना फ्यूचर दिखना भी बंद हो गया है🤣
ArUu
**वे स्त्रियाँ जो सवाल नहीं करती,
रह जाती हैं खुद एक सवाल बनकर।
जो चुप रहती हैं,
उनकी खामोशी एक दिन दूसरों का फ़ैसला बन जाती है।
जो सहती जाती हैं,
वही सबसे पहले टूटती भी हैं।
जो मुस्कान ओढ़ लेती हैं,
सबसे गहरी चोटें भी वही छुपाती हैं।
जो झुक जाती हैं,
उनकी रीढ़ को कमज़ोरी समझ लिया जाता है।
जो सहन करती हैं,
उन्हें ही सहने का फ़र्ज़ थमा दिया जाता है।
जो अपने हिस्से का आसमान नहीं माँगतीं,
उनके सिर पर अधिकार नहीं—
बंधन रख दिए जाते हैं।
पर सच यह है—
जो स्त्री बोलती है,
वो हंगामा नहीं करती…
इतिहास बदल देती है।
और जो सवाल उठाती है,
वो सिर्फ़ अपनी नहीं—
पूरी पीढ़ियों की किस्मत लिखती है।**
ArUu ✍️
PAYAL PARDHI
read my novel💕
PAYAL PARDHI
शहर के सबसे बड़े बिजनेसमैन , बडा़ बेटा जिनका नाम अनुराग प्रताप है, और दूसरा बेटा वीर प्रताप है, अनुराग और वीर दोनों माफिया है , वर्ल्ड के सबसे बड़े माफिया में से एक है, क्योंकि आज तक इन्होंने कई सारे बुरे लोगों का खात्मा किया है यह माफिया जरूर है लेकिन अच्छे वाले माफिया है ।
ये किसी के साथ बुरा होते नहीं देख सकते क्योंकि उनके पिता रूद्र सिंह प्रताप अपने जमाने के सबसे बड़े माफिया हुआ करते थे, और वे गरीबों के लिए भगवान जैसे थे। वो गरीबों के लिए मसीहा जैसे हुआ करते थे ।इसलिए अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके दोनों बेटे उनकी जगह संभाले और वह इस वर्ल्ड के सबसे बड़े माफिया बन गए ।
लेकिन दोनों को कोई नहीं जानता कि यही माफिया है क्योंकि इन्होंने आज तक अपनी पहचान छुपाये रखें हैं, चुकी रूद्र सिंग इंडस्ट्री सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए उनके दोनों बेटे बिजनेसमैन हैं।
दुनिया इन्हें बिजनेसमैन के रूप में ही जानती है, लेकिन इनका अंदर का सच्चाई यह है कि लोग बहुत बड़े माफिया हैं
ये एक साथ कई सारे बिजनेस को हैंडल करते हैं, इनका स्वभाव बहुत ही खतरनाक है यह अपने दुश्मनों को कभी बोलने का मौका नहीं देते ,यह अपने दुश्मनों को कभी टॉर्चर नहीं करते सीधा उन्हें सूट ही कर देते हैं । एक बार बोल दिया वह तो बोल दिया , अपने दुश्मनों को सोचने का भी मौका नहीं देते यह हमेशा अपने दुश्मनों से चार कदम आगे की ही सोचते हैं इसलिए यह सबसे बड़ी माफिया में से एक है।
अनुराग दिखने में बहुत ही ज्यादा हैंडसम है गोरा रंग भूरी भूरी आंखें और अच्छी खासी हाइट के साथ उनकी बॉडी भी किसी हीरो से काम नहीं है यानी कि दिखने में यह एक हीरो जैसे ही है लेकिन यह कभी इस्माइल नहीं करते, हमेंसा इनके फेस पर गुस्सा ही नजर आता है अगर अनुराग की इस दुनिया में कोई कमजोरी है तो वह सिर्फ एक है इसका बेटा युवी ,हां
और दूसरा आदमी प्रताप इंडस्ट्री का दूसरा छोटा बेटा है जिसका नाम वीर प्रताप है इनका स्वभाव भी इनके बड़े भाई की तरह कुछ-कुछ मिलता है पर यह अंदर से बहुत ही नरम दिल का इंसान है ।यह अपने दुश्मनों को कहीं से भी ढूंढ कर निकाल लेता है और उन्हें एक ही बार में सूट कर देते है ।
अगर बात इसकी लुक्स की जाए तो यह बिल्कुल हीरो है । यह इतना ज्यादा हैंडसम है , शहर कि सारे लड़कियां उनकी फैन है शहर की सारी लड़कियां वीर की एक लुक्स को पाने के लिए तड़पती है ।
वह इस शहर के सबसे हैंडसम बिजनेसमैन में से एक है ,और चुकी उनकी शादी नहीं हुई है इसलिए शहर की सारी लड़कियां इन्हें शादी करने के लिए मरती है। पर वीर किसी भी लड़की को आज तक देखता भी नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि उनके जीवन में शादी नाम, लड़की नाम की कोई जगह नहीं है उन्हें बस माफिया वर्ल्ड में दुनिया का सबसे बड़ा माफिया बनना है, और दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनना है।
PAYAL PARDHI
एक लेखक होने की नाते में कोशिश करुंगी कि अपनी हर एक काल्पनिक घटनाओं को अपनी हर एक आधुनिक कहानियों को एक नया मोड़ दु।
Narendra Parmar
पति अपनी पत्नी से
चलो आज़ सन्डे है
नई फिल्म आई है धुरंधर हम तुम देखने जाते हैं
पत्नी
हाथ में झाड़ू लेकर
आपकों धुरंधर देखना है ???😱🥺
आपकों धुरंधर देखना है ???😡😏
आपकों धुरंधर देखना है ??? 🤫😡😡😡
पति 🫣😷
देख लिया है मैंने अपने घर पर धुरंधर
अब मुझे धुरंधर फिल्म नहीं देखना है 😩😩😩😩
पत्नी
देखा ना आपने ??
मैंने आपसे एक भी रुपया खर्च नहीं करवाया है
और आपको मैंने धुरंधर मूवी दिखा दिया !
🤣🤣🤣😂😀
पति
हां हों 😩😩😫😫😫
नरेन्द्र परमार ✍️
Hemant Bhangawa
हम दूर हैं, पर एक-दूसरे से जुदा नहीं हैं... सांसें अलग चलती हैं, पर दुआ अब भी एक-सी हैं...
तेरा नाम आज भी मेरी हर दुआ में ज़िंदा है... और मेरा इंतज़ार आज भी तेरी खामोशी में ज़िंदा है...
सच्चा प्यार वो नहीं जो पास आकर खत्म हो जाए... सच्चा प्यार वो है, जो दूर रहकर भी धड़कनों में ज़िंदा है...
अगर मिलना लिखा है, तो वक़्त रास्ता खुद बना लेगा... और अगर न भी मिले, तो ये प्रेम उम्र भर रूह में ज़िंदा है
- Hemant Bhangawa
Narendra Parmar
तुम ग़ुलाब सी कली हों तो में कांटा हूं
तेरी हिफाजत करना हीं मेरी जिंदगी है
बाकी तो तेरे बगैर ए जिन्दगी किस काम की है।।
नरेन्द्र परमार " तन्हा "
Ajit
ફરજ તો તારી પણ બનતી હતી મને
મનાવાની....
હું હંમેશા મનાવતો રહું તને ને તું
બેખબર રહે એ કેમ ચાલે.....!
જિંદગી ની "યાદ"
M K
लाख लड़ाइयों के बाद भी हमारे बीच प्यार तो था,
थोड़ी सी दूरी के बाद एहसास हुआ ये तो मेरा भ्रम था..
- M K
Deepak Bundela Arymoulik
जब मोहब्बत टूट जाए, तो तुम चुप हो जाना…
जब मोहब्बत टूट जाए
तो तुम चुप हो जाना,
शिकायतों की भीड़ में
ख़ुद को मत खो जाना।
हर जवाब ज़रूरी नहीं होता,
हर सवाल का भी नहीं,
कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जो लफ़्ज़ों के क़ाबिल नहीं।
चुप्पी को अपनी ढाल बनाना,
आँसुओं को रात सौंप देना,
जो समझ न सका तुम्हारी ख़ामोशी
उसे सफ़ाई क्या देना।
वक़्त को अपना काम करने देना,
ज़ख़्मों को थोड़ा साँस लेने दो,
जो चला गया उसे रोकने से बेहतर
ख़ुद को फिर से पाने दो।
याद रखना—
जब मोहब्बत टूट जाए
तो तुम चुप हो जाना,
क्योंकि कुछ टूटने के बाद
ख़ामोशी ही सबसे बेहतर मरहम होती है।
आर्यमौलिक
Deepak Bundela Arymoulik
ये मत भूलो कि तुम
असफल मोहब्बत के
सफल किरदार हो...!
- Deepak Bundela Arymoulik
Deepak Bundela Arymoulik
एहसास-ए-अल्फाज़ तो बहुत लिखें थे मैंने
गर उसके सीने में दिल होता तो एहसास जरूर होता...!!
SUNIL ANJARIA
ગઈકાલે બીજાઓથી મોડું પણ ઓચિંતું લાલો ફિલ્મ જોઈ.
સાચે જ સરસ સ્ટોરી. પરેશ રાવળ ની OMG જોઈ હોય તો એમાં એક રીતે, અહીં બીજી રીતે, કૃષ્ણ સહાય કરે છે. યુદ્ધ તો આપણે જ લડવાનું. એ રસ્તો ચોક્કસ બતાવશે. જ્યાં આપણે અટકીએ ત્યાં.
દૂબળો પાતળો, jhantiya વધી ગયેલો રિક્ષાવાળો આબેહૂબ ઉપસાવ્યો છે. એને દીકરીના ઓપરેશન વખતે પૈસાની જરૂર પડતાં મજબૂરીથી ખોટી સોબત, વ્યાજે પૈસા, દારૂ અને કોઈને શંકાસ્પદ રીતે પૈસા ભરેલી બેગ લઈ અવાવરુ બંગલામાં ઘૂસતો જોઈ પીછો કરે છે અને પેલો તો જતો રહે, પોતે ફસાઈ જાય છે. બહાર નીકળવાની જાળીમાં ઇલેક્ટ્રિક કરંટ પસાર થાય છે એનો જોરદાર શોક પણ લાગે છે. એ બધા પ્રયત્નો કરે પણ કશું વળે નહીં. વરસાદનું ટપકતું પાણી પી તરસ છિપાવે. બૂમો પાડે, વાંસ સળગાવી ધ્યાન ખેંચે પણ રડ્યો ખડ્યો કોઈ આવે એનું ધ્યાન જતું નથી. આમ પૂરા 24 દિવસ પસાર કરે છે પણ જીવી જાય છે. કદાચ એ જ સ્થિતિમાં હેલ્યુસિનેશન થતાં પોતાની સામે કૃષ્ણને જુએ છે. કૃષ્ણ અને અન્ય દેવોની ધાતુની કિંમતી મૂર્તિઓ ચોરાઈને ત્યાં સંઘરેલી છે..
પત્ની પોલીસ ફરિયાદ કરે છે પણ દારૂડિયો છે, ક્યાંક મરી ગયો હશે કહી ધ્યાન આપતા નથી.
આખરે કૃષ્ણ જ રસ્તો બતાવે છે, થાકીને સતત ભીંત સાવ નાના સળિયાથી ખોદી એ બહાર નીકળે, ત્યાં બેભાન થઈ જાય અને ગોતતી પોલીસ આવી પહોંચે ત્યાં પેલો મૂર્તિચોર બંગલામાં જતો પકડાઈ જાય છે. આને લાલચમાં મળેલી પૈસાની બેગ ત્યાં જ પડી રહે છે.
મને તો ગમ્યું. ઘરના લોકોને સ્ટોરીમાં સવાલ ઉઠ્યા. વર 15 દિવસથી લાપત્તા હોય તો વહુ શણગારીને ગરબામાં ફરે? ઘરમાં ખાલી બસો રૂપિયા હોય ત્યારે પત્ની કેમ કામ કરવા ન ગઈ ને પછી ગઈ? પોલીસને લાલા ના ફિંગર પ્રિન્ટ મૂર્તિઓ કે બેગ પર કેમ ન મળ્યાં? ઘરનાઓએ સવાલ ઉઠાવ્યા પણ ફિલ્મ છે. કેટલુંક ચાલે.
ભજનો થોડાં વધુ છે અને ફિલ્મ જુનાગઢ દર્શન ઉપરાંત કૃષ્ણ સંબંધી યાત્રાસ્થળો ના દર્શન વધુ કરાવે છે એમ પણ લોકો કહેતા હતા.
મેં તો તર્કશક્તિ બહાર મૂકી ફિલ્મ માણી. એકાંત બંગલામાં જીવન મરણ સામે ચોવીસ દિવસ ઝઝૂમતા રિક્ષાવાળા યુવાન ની અને એની ઈશ્વર પર શ્રદ્ધાની વાત છે.
લાલો સદા સહાયતે. "હાક પાડ, હાજર છું " મારી જ એક કવિતાની પંક્તિ. એ જ સંદેશ અહીં.
ગુજરાતી ફિલ્મ તરીકે એક મારી દ્રષ્ટિએ ખૂબ સારી ફિલ્મ.
Shefali
#shabdone_sarname__
#શબ્દોને_સરનામે__
#shabdone_sarname_
M K
मैं गलत हूं तो सौ बहाने बना लेना,
सही लगूं तो वापस लौट आना
देर न करना, रात ढलने के बाद रौशनी नजर आता ही है
क्या पता तुम एब में रहो ?
खुदा को कुछ और मंजूर हो जाए...!!
- M K
M K
किसी की शिकायत थी मुझसे
आजकल मैं बहुत बोलने लगी हूं
लो छोड़ दिया तुमसे शिकायत करना
अब तो खुश रहने लगे होगे ।
अच्छा मजाक बना है न मेरा
इंतजार, इजहार सब झूठ लगने लगा
तुम भी सब चेहरे जैसे हो
शायद मेरी नासमझी का सजा मिला ...!!!
- M K
M K
न जोड़ों तुम किसी से रिश्ता
अगर सामने वाले की इज्जत, परवाह ही न हो।
न करो किसी से झूठा वादा,
जब तुम्हे उसके आंखों में आंसू,तकलीफ देना हो
या फिर बहाने बनाकर छोड़ जाना हो...!!
- M K
M K
मेरा सोचना गलत था या मेरी सोच इतनी विकसित न हो पाई ,
झूठ को सच समझा और हकीकत में सच को नकार दिया।।
चलो जो भी था रिश्ता, बहुत खूबसूरत था
खुद को मुस्कुराना सिखा कर ये बता दिया।।
- M K
Jyoti Gupta
#AnandDham
#RockingLook
#BhaktiVibes
#SpiritualPlace
#TempleVibes
#DesiSwag
#AestheticVibes
#DivineLook
#IndianCulture
#SanatanDharm
#TrendingShorts
#YouTubeShorts
#ViralVideo
#DailyDarshan
#PeacefulVibes
#DevotionalShorts
#ExplorePage
#SpiritualJourney
#MustVisit
#InstantViral
Shah Nimishaben Kantilal
હૃદયના દ્વાર પર અંકાયું નામ કોઈનું,
સમયથી પણ ન ભુંસાયું એવું સ્થાપન કોઈનું.
મસ્તક નમ્યું જ્યાં ત્યાં મૌન આકાશ પણ રહ્યું,
અંતરે અનુભવ્યું ત્યાં અવિરત ધામ કોઈનું.
નિ:શબ્દ શિલામાં ગૂંથાયેલી સદીઓની વાત,
અશ્રુથી ઝીલાય એવું વચન કોઈનું.
ન પગલાંનો રણકાર, ન મંત્રોની ઝણકાર,
શ્વાસે-શ્વાસે વહેતું અનુસંધાન કોઈનું.
વિશ્વાસથી જ્યાં અહંકાર જીતાયો સદાય,
તે પવિત્ર શિલા બની તીરથ કોઈનું.
શબ્દો ખૂટે ત્યાં શ્રદ્ધાનો નાદ ગુંજાય,
મૌનથી પણ સંભળાય આહ્વાન કોઈનું.
મનોજ નાવડીયા
કશુંય તારું ન હોવા છતાં એ બધું ઈચ્છે છે,
ઈચ્છાઓ થકી પોતાનેજ બંધનમા બાંધે છે,
જાણે છે થોડું ઘણું સત્ય છતાં આચરતો નથી,
આચરણ વિના જગમાં એ કઈજ પામતો નથી,
માયાના બંધનમાં ફૂદડી ફરતો રહે છે માણસ,
પોતાની જ સાચી ઓળખને એ ખોજતો નથી,
મુક્તિ કયાં દૂર છે? એનો પણ એક ઉપાય છે,
જાણેલું જીવમાં ઉતારે તો દીવો સ્વયં પ્રગટે છે.
મનોજ નાવડીયા
Imaran
Meri Khamoshi Meri
Aadat Hai,
In Dooriyon Mein Bhi Meri
Chahat Hai,
Meri Zindagi Agar
Khubsurat Hai,
Toh Uski Wajah Aapki Muskurahat Hai
😁imran 😁
Parmar Mayur
હે હ્રદય.
કોઈ તને તોડે તું નિરાશ ના થા.
કેમ?
તેને હૃદય તોડ્યું જ ક્યાં હોય છે.
બસ, તે તારો ભ્રમ તો તોડે છે.
તને લાગે છે કે તેને
વિશ્વાસ,
ઉમ્મીદ,
ઇરછાઓ,
તોડે છે.
અવગણના કરે
નજર અંદાજ કરે.
તો તે ખોટું છે.
કેમકે તેમના તરફથી કંઈ હતું જ નહીં.
બસ આપણી અપેક્ષાઓ જ વધારે હતી .
જ્યારે દોષિત સામેવાળી વ્યક્તિને બનાવી દઈએ છે.
ભ્રમણાઓ તુટ્યા પછીની વાસ્તવિકતાઓ જ સત્ય હોય છે.
Saliil Upadhyay
પતિ પત્નિ રવિવારે ચા પીતા
પત્ની : સાભળો છો?? હુ બીજા જનમ મા પણ આજ ઘર મા વહુ બનીને આવીશ....!
પતિ : હુ ઘર જ વેચી નાખીશ..!
Parmar Mayur
🙏🙏અહંકારનો નશો દારૂના નશા કરતા પણ વધુ ખતરનાક છે.🦚🦚
- Parmar Mayur
Paagla
PAAGLA – A heart that speaks through words. 💭✨ Sharing emotions, shayari, quotes, and stories that touch your soul. From love to pain, from motivation to dreams – here, every line is written to connect with your heart. ❤️📖
Dr Darshita Babubhai Shah
मैं और मेरे अह्सास
सत्य का प्रसार
सत्य का प्रसार करने का प्रयास करो l
ओ असत्य के सामने सत्याग्रह भरो ll
देर से ही सही सत्य की जीत होती तो l
सत्य के लिए जियो सत्य के लिए मरो ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह
kattupaya s
Good morning friends have a great Sunday
Hemant Bhangawa
हासिल कर ली जाएगी वो हर चीज जो हमें चाहिए ,
आप हमें ये मत सिखाइए कि जंगल में सांप रहते हैं ...
Hemant Bhangawa
मैं एक उम्र से हारता आ रहा हूं,
फिर भी मेरी बेशर्मी देखो कि मैं कोशिश कर रहा हूं...
- Hemant Bhangawa
Soni shakya
🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹
GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)
राय उसी को दीजिए, जिसको इसकी चाह। राय उसे मत दीजिए, चले सदा बेराह।।
दोहा --358
(नैश के दोहे से उद्धृत)
----गणेश तिवारी 'नैश'
Hemant Bhangawa
जिस दिन मन शांत होकर जागता है,
समझ लो भगवान ने आज पास बैठने का निमंत्रण दिया है।
- Hemant Bhangawa
Gautam Patel
તારા દિલમાં કાયમ રહેવાનો
Razz Ratan
समय किसी का इंतजार नहीं करता; हर पल विकास का अवसर है।”
Piyush Goel
https://youtu.be/SzjVoPeH9OE
Piyush Goel
शब्द उल्टे, पर असर सीधे दिल पर!" ✨✍️
क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स से मुलाकात की है जो सिर्फ़ काग़ज़ पर नहीं, बल्कि आत्मा से लिखता है — और वो भी सुई, मेहंदी कोन या लोहे की कील से? 🖋️🪡
इस बेहद ख़ास पॉडकास्ट एपिसोड में मेरी बातचीत हुई श्री पियूष गोयल जी से, जिन्हें देशभर में जाना जाता है "मिरर इमेज मैन ऑफ इंडिया" 🇮🇳🪞 के नाम से — एक ऐसे क्रिएटिव जीनियस, जिन्होंने कला और साहित्य की परिभाषा ही बदल दी।
🧬 पियूष गोयल जी के बारे में:
10 फरवरी 1967 को दादरी, उत्तर प्रदेश में जन्मे पियूष जी की मिरर राइटिंग यात्रा की शुरुआत 1987 में हुई। आज उन्होंने 17 हस्तलिखित और 10 प्रकाशित पुस्तकें लिखी हैं — जिनमें भगवद गीता का मिरर इमेज में हिंदी और अंग्रेजी में लेखन भी शामिल है 📚
उन्होंने अपने लेखन के लिए सुई, मेहंदी कोन, और लोहे की कील जैसे अनोखे साधनों का उपयोग किया है 😮🪡
उनकी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए — 2000 में एक बड़ा हादसा और 2003 में डिप्रेशन से जूझने के बावजूद, भगवद गीता की शिक्षा ने उन्हें एक नया जीवन दर्शन दिया। उन्होंने सिर्फ 7 महीनों में मिरर इमेज में पूरी गीता लिख डाली।
उनका अद्भुत कार्य — हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ को सुई से मिरर इमेज में लिखना — उन्हें 2012 में वर्ल्ड रिकॉर्ड दिला गया 🏅
🎯 उन्होंने और भी कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं:
🧠 3 गणितीय शोधपत्र प्रकाशित किए
🖊️ एक ही पेन से एक फ्रेम में 600 कैरिकेचर बनाए
🌍 उनकी मोटिवेशनल बुक "सोचना तो पड़ेगा ही" को कई भाषाओं में अनुवादित किया गया
🎤 देशभर के स्कूल-कॉलेजों में लेक्चर देकर छात्रों को आउट ऑफ द बॉक्स सोचने के लिए प्रेरित किया
🎙️ इस एपिसोड में जानिए:
हिंदी और अंग्रेज़ी में मिरर राइटिंग की कला 🪞✍️
साहित्य में उनका अनोखा योगदान 📖
भीड़ से अलग सोच रखने की ताक़त 🚫🔥
युवाओं को शिक्षा, रचनात्मकता और संस्कृति के ज़रिए प्रेरित करने का उनका मिशन 🎓🎨🌱
यह 53 मिनट की बातचीत है प्रेरणा, दर्शन, और एक अद्वितीय सोच से भरपूर 💫🧠
Meena Parmar
- Meena Parmar
Meena Parmar
સૂયૅ નુ ડૂબવુ અણી ઉપર છે ચંદ્ર એ રાખી રજા એ ટણી ઉપર છે ચાલ ફાનંસ સજાવ ઘર ની ભીતર કેમ ઝળંહળવુ એ આપણી ઉપર છે...
- Meena Parmar
Meena Parmar
કેટલો નિષ્પાપં હશે આ આસોપાલંવ પ્રસંગે પ્રસંગે એના જ તોરણ થાય છે...
- Meena Parmar
Meena Parmar
કુદરત નો નિર્ણય હમેશા શ્રેષ્ઠ જ હોયછે નિમિત કોણ છે એનાથી કોઈ ફરક નથી પડતો
- Meena Parmar
Meena Parmar
મીના
- Meena Parmar
Meena Parmar
કરવુ કઈ રીતે મુલ્યાંકન સબંધ નુ એને વળી કયાં કદ કે આકાર હોયછે નકામી છે બધી દવાઓ અને દોરા ધાગા મૌલિક દદૉ ના વળી કયાં કોઈ ઉપચાર હોય છે મનં ને તાગો તો ખબર પડે ઉડાણં ની ચેહરા ઉપર તો કયાં કોઈ અણસાર હોય છે તમે છો તો છો અને નથી તો નથી ઈશ્વર ને અસ્તિત્વ નો બીજો કયાં આધાર હોય છે જે થાય તે બસ શાંતિ થી જોયા કરો એની લીલાં ઓ માં વળી કયાં દુરાચાર હોયછે...
- Meena Parmar
Bharti 007
दिल हूँ हूँ करे, घबराए
घन धम धम करे, गरजाए
एक बूँद कभी पानी की
मोरे अँखियों से बरसाए
तेरी झोली डारूँ, सब सूखी पात जो आए
तेरा छुआ लगे, मेरी सूखी डाल हरियाए
दिल हूँ हूँ करे, घबराए
जिस तन को छूआ तूने उस तन को छुपाऊँ
जिस मन को लागे नैना, वो किसको दिखाऊँ
ओ मोरी चन्द्रमा, तेरी चाँदनी अँग जलाए
ऊँची तोरी अटारी, मैं ने पँख लिए कटवाए
S A Y R I K I N G
उफ्फ... तेरे ये फूल से खिलखिलाते होंठ,
बस मुझे भंवरा बनने की इजाजत दे दो।
👄👄👄👄👄👄👄👄👄😘😘
S A Y R I K I N G
कुछ इस तरह से सौदा किया वक्त ने मुझसे तजुर्बे दे कर वो मुझसे मेरी मासूमियत ले गया ।
Bhavna Bhatt
જ્યાં ત્યાં બદનામ કરે...
Apurv Adarsh
Free has its own hidden cost .
kattupaya s
Goodnight friends sweet dreams
Apurv Adarsh
Nature is beautiful and cruel both by its extreme capacity.
- Apurv Adarsh
Apurv Adarsh
Nature is beautiful and
cruel both, by its extreme capacity
- Apurv Adarsh
Apurv Adarsh
is beautiful by its extreme possibility .
Nature
is cruel by its extreme possibility .
Archana Rahul Mate Patil
माझ्या जीवनात अशी काही व्यक्तिमत्व आहेत की मला त वेळोवेळीे मार्गदर्शन करतात, प्रत्येक क्षण भक्तिमार्गाकडे नेतात, ते व्यक्तिमत्व तुम्हीच तर आहात 🤗
- Archana Rahul Mate Patil
Archana Rahul Mate Patil
काही लोकांचं आपल्या आसपास असणं महत्त्वाचं असतं, ते म्हणतात ना positive Vibes!!! त्यांच्या नुसत्या स्वभावाने आपल्या भोवती सगळं कसं आनंदी आणि प्रफुल्लित वातावरण होऊन जातं..✌🏻
- Archana Rahul Mate Patil
pink lotus
मैं कौन हूँ?
जब भी खुद से पूछती हूँ —
मैं कौन हूँ?
तो उत्तर बाहर से नहीं आता,
वह मेरे अंतर में पहले से बैठा होता है।
मैं तो बस साक्षीभूत हूँ —
न क्रिया,
न कर्म,
न भक्ति,
न करने की दौड़।
हाँ,
मैंने कर्म किए हैं,
इच्छाएँ भी बनाई हैं,
पर यह मेरी क्रिया नहीं है।
ये क्रियाएँ
इस देह में,
इस तन-मन में घटती हैं।
मैं तो
इन सब के माध्यम से
सीखने वाली हूँ।
मैं देखती हूँ
कैसे इच्छा उठती है,
कैसे कर्म होता है,
और कैसे सब बीत जाता है।
लोग कहते हैं
आत्मा को शांति चाहिए,
पर मेरी आत्मा कहती है —
मुझे शांति नहीं,
मुझे अनुभव चाहिए।
अनुभव
कर्म का भी,
भ्रम का भी,
मौन का भी।
शिव योगी
गोरखनाथ जी ने
मुझे इस सत्य से
परिचित कराया —
कि करने वाला देह है,
और देखने वाला मैं।
इस अर्थ में
मैं शिव हूँ,
मैं गोरक्ष हूँ —
न उनसे अलग,
न उनकी होकर।
मैं केवल वही हूँ
जो सदा था,
जो अभी है,
जो बस
देख रहा है।
by: pinklotus❣️🌸
om shiv gorksh❣️🙏
Akshay Sawant
नागवंशीय राजे आणि महार समाज
महार हे प्राचीन नाग लोकांचे/ वंशाचे वंशज आहेत, असा एक प्रमुख सिद्धांत आहे.
१. ऐतिहासिक आणि सामाजिक पुरावे
मूळ रहिवासी आणि शासकः काही इतिहासकारांच्या मते, महार हे महाराष्ट्राचे (प्राचीन महारट्ठ) मूळ रहिवासी (भूमिपुत्र) आणि एकेकाळी राज्यकर्ते होते.
नाग उपाधीः प्राचीन नाग लोक आणि राजे त्यांच्या नावापुढे 'नाग' ही उपाधी लावत असत.
मध्ययुगीन काळात, महारांमध्ये त्यांच्या नावापुढे 'नाक' हा शब्द वापरण्याची परंपरा होती (उदा. यशनाक, रामनाक, सिदनाक). अनेक विद्वानांच्या मते, हा 'नाक' हा शब्द 'नाग' शब्दाचाच अपभ्रंश (बदललेले रूप) आहे.
लेण्यांमधील उल्लेखः महाराष्ट्रातील प्राचीन बौद्ध लेण्यांच्या (उदा. कार्ला, कान्हेरी) शिलालेखांमध्ये 'नाक' उपाधी असलेल्या व्यक्तींचा उल्लेख आढळतो, या व्यक्ती बौद्ध धर्माला मोठ्या प्रमाणात दानधर्म करणाऱ्या होत्या. काही विद्वानांच्या मते, हे लोक महार समाजाचे पूर्वज होते.
आजची ओळखः महाराष्ट्रासह आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक आणि गुजरातमध्येही महार समाज आजही स्वतःला नागवंशीय किंवा सोमवंशीय मानतो.
नागपूजाः अनेक महार (आजचे बौद्ध) आजही नागाला आपले दैवत मानून त्याची पूजा करतात, जे त्यांच्या नागवंशाशी जोडलेल्या मूळ संस्कृतीचे प्रतीक आहे.
२. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांचे मत
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांनी 'अस्पृश्य मूळचे कोण?' (Who Were the Untouchables?) या आपल्या ग्रंथात आणि अनेक भाषणांमध्ये हा सिद्धांत प्रामुख्याने मांडला आहेः
नाग लोकः नाग हे मूळचे अनार्य (Non-Aryan) लोक होते आणि त्यांची संस्कृती उच्च दर्जाची होती. भारतातील अनेक राजघराण्यांशी (उदा. वाकाटक, पल्लव, गुप्त) त्यांचे वैवाहिक संबंध होते.
बौद्ध धर्म स्वीकारः नाग लोकांनी बौद्ध धम्माचा स्वीकार केला होता. त्यामुळे त्यांनी वैदिक संस्कृतीचा आणि आर्यांच्या देवतेचा (उदा. इंद्राचा विरोधी 'अहिवित्त' नागदेव) विरोध केला.
अस्पृश्यताः बौद्ध धर्म स्वीकारल्यामुळे आणि वैदिक संस्कृतीला विरोध केल्यामुळे नाग लोकांना समाजाने बहिष्कृत केले आणि कालांतराने त्यांना अस्पृश्य बनवले गेले. याच नागवंशीय लोकांना महाराष्ट्रात 'महार' या नावाने ओळखले जाऊ लागले.
महाराष्ट्राशी संबंध
महार समाजाचा नागवंशाशी जोडला गेलेला हा इतिहास महाराष्ट्र या प्रदेशाच्या नावाशी देखील जोडला जातोः
'महारट्ठ' (Maha-Ratta): काही विद्वानांनुसार, महार लोकांच्या मोठ्या संख्येमुळे किंवा त्यांचे तत्कालीन राजकीय, प्रशासकीय महत्त्व (गावप्रमुख, वेसकर म्हणून) यामुळे या प्रदेशाला 'महार-राष्ट्र' किंवा 'महारट्ठ' असे नाव पडले आणि यातूनच महाराष्ट्र हे नाव रूढ झाले.
थोडक्यात, अनेक ऐतिहासिक आणि सामाजिक सिद्धांतानुसार, महार समाज हा प्राचीन नागवंशीय राजांचा व लोकांचा वंशज आहे आणि या संबंधामुळेच त्यांची मूळ ओळख आणि बौद्ध धर्माचा स्वीकार स्पष्ट होतो.
अक्षय सावंत
kattupaya s
Wish you all a happy weekend with loved ones and a happy Sunday
kattupaya s
when you realize love and sex is core part of life you just have to celebrate your 35th birthday with your children
kattupaya s
A lonely weekend is the saddest part of life. iam already spent my half of the life in it
M K
कभी किस्मत ने सामने लाकर तुम्हारे खड़ा किया,
दूर से इशारों में ही सही एक सवाल जरूर पूछूंगी
क्या मेरे जाने से खुश थे या मेरे रहने से परेशान??
- M K
kattupaya s
expecting sex in token of love is fantasy. but people understand the same after their marriage.
M K
तुम्हारा आना महज इत्तेफाक था ,
और तुम्हारा मुझसे दूर जाना,
" एक सोची समझी चाल"।
- M K
kattupaya s
Most of the love stories fail in inadequate sex. but it's the hard truth. changing a partner for sex is that they are risking their whole life.
M K
मैने सिखा ही नहीं किसी से नफरत करना
तुमसे करे भी तो कैसे करे ...???
दिल से आवाज आया..
जिस तरह प्यार करना सीखा था
उसी तरह एक दिन नफरत करना आ ही जाएगा...!!
- M K
Jyoti Gupta
#AnandDhamHelicopter #HelicopterMagic #FlyingInSky #SkyHelicopterShot #EpicHelicopterRide #FantasyHelicopter #HelicopterAdventureIndia #SkyFlyingMoment #ViralIndiaReels #TrendingHelicopterShorts #SuperViralShorts #DailyTrendingReels #IndiaViralShorts #UltraViralReels #SkyAdventureIndia #EpicFlyingScene #MustWatchReels #HelicopterVibes #FantasyReelsIndia #TrendingNow2025 #ShortsKing #MegaViralShorts #SkyRideMagic #FlyingViralShot #EpicSkyScene
kattupaya s
a clever girl and a poor boy makes a deadly combination. but a relationship between rich guy and already committed girl gives different opinion about love
Pankaj Goswamy
माना की बाहरी दियों को बुझा देंगे।
अंदर जो जल रहे है ऊसका क्या??
- पंकज गोस्वामी 'कल्प'
kattupaya s
People love to hear sad love stories. I have a different opinion on that matter.happiness outside sadness inside in today's love. what's your opinion?
kattupaya s
Trying to write a new novel based on a love story. excited to see the happiness from readers
Vishakha Mothiya
બુક રિવ્યૂ : સથવારો
સહજ સમજણ સાથે વિચાર આપતું પુસ્તક એટલે જયસુખભાઈ મોચી દ્વારા લિખિત 'સથવારો',
જે વસુંધરા પ્રકાશન દ્વારા પ્રકાશિત થયેલ છે. આ પુસ્તક એ જયસુખભાઈના વાંચન તપનું ફળ છે. પુસ્તકમાં કુલ ૨૮ લેખો છે. Self Help કેટેગરીમાં આવતું આ પુસ્તક સામાજિક તેમજ અંગત જીવનના પરિબળોને ઉજાગર કરે છે. લેખોના શીર્ષક બહુ સામાન્ય છે પણ તેની અંદર બહુ જ સહજતાથી અને સરળતાથી અણમોલ વિચારો રજૂ થયેલા છે. દરેક લોકોનો દુનિયાને, સમાજને, પરિવારને જોવાનો - સમજવાનો દૃષ્ટિકોણ ભિન્ન હોય છે. અહીં જયસુખભાઈએ પોતાનો દૃષ્ટિકોણ એકદમ સહજતાથી રજૂ કર્યો છે. સાહિત્ય એટલે શું ? વાંચન કેટલું જરૂરી છે ? વગેરે....
પુસ્તક સમીક્ષા આગળ વાંચવા માટે નીચે દર્શાવેલ લિંક પર ક્લિક કરો - https://vishakhainfo.wordpress.com/2025/12/12/sathvaro-by-jaysukh-bhai-mochi/
પુસ્તક ખરીદવા નીચે આપેલ નંબર પર સંપર્ક કરવો.
પ્રેમ પુસ્તક ભંડાર – 98796 30387
Imaran
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे
🫶 imran 🫶
archana
हम रह गए उनके बिन आधे-अधूरे,
जख्म तो उन्होंने ही दिए थे पूरे,
और आज वही चेहरे पर मुस्कान लिए कहते हैं—
"गलती तो तुम्हारी थी… तुम ही थे इतने बुरे!"
NetramEyeCentre
Netram Eye Foundation, under the guidance of Dr. Anchal Gupta and her dedicated team, successfully conducted a community eye screening camp at Vishwakarma Colony, strengthening our mission of accessible and preventive eye care.
🔹 OPD Screened: 112 patients
🔹 Cataract Cases Identified: 13
🔹 Patients Referred for Advanced Care: 15
Through early diagnosis and expert consultation, the team ensured timely guidance and quality care for every patient.
Kudos to Dr. Anchal Gupta and the entire Netram team for their commitment and compassion in serving the community.
Together, we continue to bring vision, care, and hope to all.
#NetramEyeFoundation #DrAnchalGupta #EyeCareCamp #CommunityHealth #VisionForAll #SocialImpact #HealthcareImpact
pink lotus
om shiv gorksh🌸❣️🙏
Aspirants
सपने पूरे करने की जिद होनी चाहिए
जुनून अपने आप बढ़ जाती है
Soni shakya
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं पर,
उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है..!!
💞💞
- Soni shakya
Shailesh Joshi
આપણો, અને આપણા પરિવારના સભ્યોનો,
સમય અને પૈસો ક્યાં ખર્ચ થાય છે ?
એની ઉપર જ...
આપણું, આપણા પરિવારનું, આપણા સમાજનું,
અને સમગ્ર દેશ, કે વિશ્વનું ભવિષ્ય બંધાતું હોય છે.
- Shailesh Joshi
jighnasa solanki
મારા નવા આર્ટિકલને માતૃભારતી પર અવશ્ય વાંચશો .
તેમા ભવિષ્યની અગમચેતીનો ચિતાર આલેખ્યો છે.
Soni shakya
ये जानते हुए कि ,
इस रास्ते की कोई मंजिल नहीं..!!
"फिर भी हम चल रहे है"
- Soni shakya
M K
सुन अब मोहब्बत का नाम नहीं लेना तुम
तुम शायर तो अच्छे हो पर महबूब नहीं ...!!
तुम शब्दों को जोड़कर लिखना जानते हो,
पर उसे निभाना नहीं .....!!!
- M K
M K
बहुत नुकसान कर लिया ,
मोहब्बत में खुद को सरेआम कर लिया
क्या बचा है खुद को खोने के बाद यहां?
मैने उसे अपनी मोहब्बत के कैद से आजादी दे दिया...!!
- M K
M K
काश! मेरी ये दुआ मुकम्मल हो जाए...
मैं , मैं ही रहूं और मेरी यादें भी तुमसे जुदा हो जाए..!!
- M K
S A Y R I K I N G
रोशनी की आदत नहीं थी दिल को, पर एक मुस्कान ने सारे अंधेरे भुला दिए।
S A Y R I K I N G
मुझे चाहता है वो पर जताता नहीं कैद करके रखता है पर सताता नहीं।
पूछता हूँ उससे मोहब्बत है क्या मुझसे शरमा जाता है पर कुछ बताता नहीं।
Jyoti Gupta
#AnandDhamSkyRide #SkyRiderIndia #FlyingSkyRide #EpicSkyAdventure #FantasySkyShot #SkyRide2025 #MagicInSky #ViralIndiaReels #TrendingSkyShorts #SuperViralShorts #DailyTrendingReels #IndiaViralShorts #UltraViralReels #SkyAdventureIndia #EpicFlyingMoment #MustWatchReels #SkyRideMagic #FantasyReelsIndia #TrendingNow2025 #ShortsKing #MegaViralShorts #SkyRidingVibes #AdventureInSky #FlyingViralShot #EpicSkyScene
Archana Rahul Mate Patil
फुकट थंडी आहे तोपर्यंत थंड हवेचा आनंद घ्या, नंतर ह्याच थंडीसाठी Aircooler लावून खर्च वाढवून घ्यावा लागतो..!!!Archu..!!!
- Archana Rahul Mate Patil
अजय भारद्वाज
हम तेरे शहर में वो चिराग है 🔥
जिसको बुझाना बहुत लोगों की हसरत है 💯
S A Y R I K I N G
जो एक बार मुझसे गुफ्तगू कर ले
कसम खुदा की वो मेरा दीवाना हो जाएं
Gujarati Whatsapp Status |
Hindi Whatsapp Status