Naina Khan

Naina Khan

@nainakhan1201

(849)

13

4.5k

12k

About You

मेरे बारे में — Naina Khan मैं एक लेखिका हूँ — जो अपने ख्वाबों को सिर्फ़ आँखों में नहीं रखती, उन्हें लफ़्ज़ों में ढालकर काग़ज़ पर उतारती हूँ। मेरे लिए लिखना सिर्फ़ एक हुनर नहीं, एक इबादत है — जहाँ हर शब्द मेरी रूह का हिस्सा होता है। मैंने ज़िंदगी को महसूस किया है, उसकी ख़ामोशियों को सुना है, और उन्हीं एहसासों को अपनी कहानियों में पिरोया है। हर किताब जो मैंने लिखी, वो मेरे अंदर की एक दुनिया है — कभी रहस्यमयी, कभी भावुक, और कभी बिल्कुल मेरी जैसी। मैं मानती हूँ कि अगर जज़्बातों को सही लफ़्ज़ मिल जाएं, तो वो दिलों तक पहुँचते हैं… और वहीं बस जाते हैं। like Share and comment